Related Posts with Thumbnails

Search/ खोज


MORE STORIES

पत्रकार बन वसूली करने वालों का मुंह हुआ काला

महिला ने चप्पलों से पीटा 
 sabhaar भड़ास4मीडिया

मेरठ : खुद को पत्रकार बता एक पार्षद के यहां वसूली करने पहुंचे दो युवकों की जमकर पिटाई की गई और थाने पर भी मुंह काला कर पीटा गया। पीडि़त एक महिला ने भी उनकी चप्पलों से धुनाई की। उनका एक साथी भागने में सफल रहा। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। 
 
इन युवकों के नाम आमिल पुत्र इरफान निवासी जैदी फार्म और वरुण कौशिक पुत्र मदन मोहन शर्मा हैं। दोनों ने खुद को कथित रूप से एक स्थानीय न्यूज चैनल से जुड़ा बताया। वार्ड 32 से पार्षद साबुन गोदाम निवासी मुकेश सिंघल को पिछले कई दिनों से पंकज अग्रवाल नाम का युवक फोन कर रहा था।

मुकेश प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं। बकौल मुकेश पंकज खुद को एक स्थानीय न्यूज चैनल का सिटी चीफ बताते हुए उन्हें धमका रहा था कि अगर नगर निगम के ठेकों के काम चाहिए तो उन्हें हर माह पांच हजार रुपये देने होंगे। 
 
अगर पैसा नहीं दिया तो वे चैनल पर न्यूज चलाकर उनकी छवि खराब कर देंगे और उन्हें निगम से कोई काम नहीं मिलेगा। पार्षद ने उन्हें बहाने से बुधवार को लेन देन की बावत वार्ता के लिए हरि मंडप के सामने अपने साबुन गोदाम स्थित कार्यालय पर बुला लिया। पंकज अग्रवाल के अलावा आमिल और वरुण वहां पहुंच गए और बातचीत करने लगे।

अंतत: पांच हजार की बजाय दो हजार में मामला पट गया और तय हुआ कि हर माह यह पैसा दे दिया जाएगा। इस पूरी बातचीत को पार्षद ने गुपचुप तरीके से कैमरे में रिकार्ड करा लिया। इसी बीच पार्षद के साथी मनोज शर्मा, संजीव त्यागी, सुधीर शर्मा, अनुराग मिश्रा आ गए और आमिल और वरुण को दबोच लिया जबकि पंकज भागने में सफल हो गया। दोनों की कमरे में जमकर पिटाई की गई। वहां पहुंचे अन्य लोगों ने भी हाथ साफ किये। बाद में दोनों को टीपी नगर थाने लाया गया और वहां पर मुंह काला कर उनकी जमकर पिटाई की गई।

महिला ने चप्पलों से पीटा : यही तीनों युवक खुद को पत्रकार बताकर चंद्रलोक निवासी अलका गोयल पत्‍‌नी टीसी गोयल को मकान खाली करने के लिए धमका रहे थे। तीनों ने सीधे घर पहुंचकर तो धमकाया ही, पंकज ने महिला के पुत्र मोहित को फोन भी किया था कि अगर मकान खाली नहीं किया तो जान से मार दिया जायेगा। 
 
महिला ने इस बावत टीपीनगर थाने पर तहरीर दी थी। जिस वक्त दोनों की थाने पर मुंह काला कर पिटाई हो रही थी तभी महिला ने उन्हें पहचान लिया और उसने भी चप्पलों से उनकी जमकर खबर ली। पार्षद मुकेश सिंघल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। (साभार : दैनिक जागरण)

Read Full Story......

फ्रंटपेज पर चार कालम में माफीनामा

टीओआई ढेर सारे मामलों में रिकार्ड बनाता है
साभार भड़ास4मीडिया

: टीओआई, बेंगलोर में हुआ कारनामा : पहले किसी की जमकर इज्जत उतारो, उल्टा-सीधा लिख कर. कई पार्ट में छापो. छापते ही जाओ. और, जब जबरन व बिना वजह बेइज्जत हुआ शख्स कोर्ट-कचहरी करने लगे तो इतना बड़ा माफीनामा छाप दो कि माफी मांगने का नया रिकार्ड ही कायम हो जाए.

Read Full Story......

दूरदर्शन की दक्षिणा से शुरू हुआ था इंडिया टीवी

रजत शर्मा पर बड़े उपकार हैं अरुण जेटली के
साभार : आलोक तोमर भड़ास4मीडिया
दूरदर्शन की दक्षिणा से शुरू हुआ था इंडिया टीवी : एक टीवी चैनल स्थापित करने में करोड़ों रुपए लगते हैं और उसे चलाने में भी करोड़ों रुपये हर साल लगते हैं। दिल्ली में एक ऐसा टीवी चैनल है जिनका मालिक कश्मीरी गेट के एक अपेक्षाकृत गरीब परिवार में पैदा हुए थे।

Read Full Story......

भास्कर के मालिकों का झगड़ा और उलझा

आरएनआई के कुछ लोग कंपनी डीबी कार्प के शुभचिंतक हैं
 साभार : भड़ास4मीडिया
जमशेदपुर, मुजफ्फरपुर, धनबाद में भी एक ने डिक्लयरेशन के लिए आवेदन तो दूसरे ने आब्जेक्शन फाइल  किया : पटना व रांची के जिलाधिकारियों ने डीबी कार्प की तरफ से जवाब मिलने पर आरएनआई के पास मैटर भेजा : पटना और रांची से दैनिक भास्कर लांच करने के लिए भास्कर के मालिकों में कानूनी लड़ाई नए मोड़ पर पहुंच गई है.

Read Full Story......

वो जनसत्ता के दिन, ये आई-नेक्स्ट के दिन

बाजार की सबसे बड़ी ताकत भी हिन्दी के अखबार
 मनोज कुमार: साभार :  भड़ास4मीडिया
हिंदी भाषा और हिंदी अखबार : कोई कहे कि हिन्दी अखबार हिन्दी से दूर हो रहे हैं तो आप चौंकेंगे। मैं भी चौंका था जब एक दर्जन समाचार पत्रों का छह महीने तक अध्ययन करता रहा। हिन्दी अखबारों द्वारा हिन्दी का मटियामेट इन छह महीनों में नहीं हुआ बल्कि इसकी शुरुआत तो डेढ़ दशक पहले शुरू हो गयी थी।

Read Full Story......

पत्रकारिता ब्लैकमेलिंग करने का सबसे अच्छा तरीका बना

कपड़ा प्रेस करने वाला भी गाड़ी में 'प्रेस' लिख कर घूम रहा है
 साभार:भड़ास फॉर मीडिया 
इस समय गोण्डा में फर्जी पत्रकारों की बाढ़-सी आ गयी है. चारों ओर केवल 'प्रेस' और 'प्रेस' वाले ही नजर आ रहे हैं. कपड़ा प्रेस करने वाला भी गाड़ी में 'प्रेस' लिख कर घूम रहा है. गोण्डा में पत्रकारिता इतने निचले स्तर पर पहुंच गयी है कि यहां पर जाने किस किस नाम के न्यूज चैनलों और अखबारों-मैग्जीनों के प्रतिनिधि चारों ओर घूम कर जम कर वसूली कर रहे हैं.

Read Full Story......

........मीडिया भी दोषी है

अरशद अली खान, भोपाल I साभार: भड़ास फॉर   मीडिया 
भोपाल गैस कांड के दोषियों को दण्डित करने को लेकर सात जून को जब यहां की अदालत ने अपना फैसला सुनाया तो भोपाल के मीडिया ने छाती पीट-पीट कर आसमान सर पर उठा लिया, ऐसा लगा जैसे मीडिया का सब कुछ लुट गया हो। 

Read Full Story......
 
blog template by Media Watch : header image by Campus Watch