Related Posts with Thumbnails

Search/ खोज


MORE STORIES

कलमाडी और खेल संघों ने तानी गिल पर बंदूक

कसाब हिंदुस्तान का गुनाहगार
कसाब को देश के खिलाफ जंग का दोषी पाये जाना दैनिक जागरण की सुर्खी है। बकौल राजस्थान पत्रिका-हत्यारा कसाब हिंदुस्तान का गुनाहगार। नवभारत टाइम्स ने लिखा है-ऐतिहासिक फैसले के बाद खुशी, राहत और सखत सजा की उम्मीद।

अमर उजाला ने चिदंबरम का बयान दिया है-पाकिस्तान को संदेश है फैसला। हिंदुस्तान की खबर है-छूट गए फहीम और सबाउद्‌दीन। हालांकि राष्ट्रीय सहारा के अनुसार-वे अभी जेल में ही रहेंगे और दैनिक भास्कर के अनुसार-उन पर यूपी में मुकदमा चलेगा। अमर उजाला ने दूसरे पहलू का जिक्र करते हुए लिखा है-कसाब ने सीखी मराठी, जज ने उर्दू।
 विदेशी विश्वविद्यालयों का रास्ता साफ करने संबंधी विधेयक कल लोकसभा में पेश होने की खबर देते हुए जनसत्ता ने लिखा है कि कैपिटेशन फीस की वसूली अब संज्ञेय अपराध बन जाएगी।
 दैनिक भास्कर ने कर्मचारियों की ग्रेच्युटी की सीमा दस लाख रुपए करने संबंधी विधेयक के लोकसभा में पारित होने की खबर दी है।
 नवभारत टाइम्स ने खबर दी है कि सुप्रीम कोर्ट ने पप्पू यादव की जमानत रद्‌द की और पटना हाईकोर्ट को आड़े हाथों लिया। हिंदुस्तान ने बिहार के औरंगाबाद में नक्सली हमले में चार जवानों के शहीद होने की खबर पहले पन्ने पर दी है।
 दैनिक जागरण ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के हवाले से लिखा है-यूपी में जंगलराज। जनसत्ता का कहना है कि जहां मुखयमंत्री मायावती पूरे प्रदेश में चिराग लेकर गुंडे, बदमाशों और माफिया की तलाश कर रही हैं, वहीं उनके नौ बाहुबली विधानसभा से संसद तक जमे हुए हैं।
 दैनिक जागरण ने राष्ट्रपति भवन में तैनात एक इंस्पेक्टर के खिलाफ ंरंगदारी वसूलने का मामला दर्ज होने की खबर दी है।
 नईदुनिया की सुर्खी है-चीनी का स्वाद बिगड़ा, तीन दिन में ३५० रुपए बढ़े दाम। राष्ट्रीय सहारा की खबर है-आ रही है एक और लखटकिया। हिंदुस्तान का कहना है कि बजाज ऑटो, रेनो और निसान की यह कार नैनो को टक्कर देगी। बिजनेस भास्कर ने एंटीबायोटिक महंगी होने की संभावना व्यक्त की है और इकनॉमिक टाइम्स को डर है कि आखा तीज पर ऊंचे दामों से कहीं सोने की चमक फीकी न हो जाए।
 दिल्ली की पत्रकार निरूपमा पाठक की मौत पर हिंदुस्तान की सुर्खी है-मूंछ की खातिर मारी गई निरूपमा। नईदुनिया ने निरूपमा की मां के गिरफ्तार होने की खबर दी है।
 राष्ट्रीय सहारा ने शिक्षा के एक अनोखे प्रयास को मुखपृष्ठ पर जगह दी है। गंगा की लहरों पर चल रही क्लास शीर्षक से अखबार ने लिखा है कि वाराणसी में मछुआरों की बच्चे आर्थिक अभाव के कारण पढ़ नहीं पा रहे थे और न ही स्कूलों में जाने को तैयार थे। ऐसे में बीएचयू के सहायक प्रोफेसर राजीव श्रीवास्तव ने नाव में ही इन बच्चों को पढ़ाने की पहल की और अब उनकी कक्षा में करीब सौ बच्चे हैं।
 खेल मंत्रालय द्वारा प्रशासकों का कार्यकाल सीमित करने पर बिफरे कलमाड़ी- दैनिक भास्कर की सुर्खी है। बकौल हरिभूमि -कलमाडी और खेल संघों ने तानी गिल पर बंदूक।

0 comments:

 
blog template by Media Watch : header image by Campus Watch