Related Posts with Thumbnails

Search/ खोज


MORE STORIES

CareerJet रोजगार, नौकरियों पर ध्यान देता है

गूगल एडसेंस (Google Adsense) जोड़ा जा सकता है CareerJet के विज्ञापनों के साथ
CareerJet जिसे विशेष तौर पर नौकरी की तलाश करने वालों के लिये बनाया गया है। गूगल और याहू जैसे सर्च इंजिन दुनिया जहां की खोज खबर लाते हैं लेकिन CareerJet रोजगार/ नौकरियों पर ध्यान देता है। इसके बैनर विज्ञापन, टेक्स्ट विज्ञापन, सर्च बॉक्स आदि आजीविका संबंधी खोज पर केंद्रित हैं। कई ब्लॉगर साथियों का कहना है कि जिनके पास गूगल एडसेंस (Google Adsense) है, किन्तु विज्ञापन नहीं,  वह भी इसे आजमा सकते हैं।

 इसके विज्ञापन प्राप्त करने के लिए आप APPLY पर  क्लिक कर आवेदन कर सकते हैं। संबंधित जानकारी दिये जाने, ईमेल में प्राप्त लिंक को क्लिक कर स्वयं को सत्यापित किये जाने के 72 घंटों के भीतर अनुमोदन की ईमेल प्राप्त हो जाती है। अनुमोदित होते ही JobBox, SearchBox, RSS, API, Text links, Banners Logos के HTML कोड लेकर अपने ब्लॉग/ वेबसाईट पर लगाये जा सकते हैं। आप कितने ही ब्लॉग/ साईट पर यह कोड लगा सकते हैं किन्तु प्रत्येक के लिए पंजीयन अपने खाते के भीतर करवाना होगा।
अब बात गूगल एडसेंस (Google Adsense) धारकों की। CareerJet के विज्ञापनों के साथ गूगल एडसेंस (Google Adsense) जोड़ा जा सकता है। जिसके लिए प्रावधान एकाऊँट के भीतर ही दिया गया है। आपको मात्र अपनी गूगल एडसेंस (Google Adsense) आईडी का पता होना चाहिए जिसे एडसेंस खाते में ऊपर दाँयीं ओर पाया जा सकता है। इस सुविधा को चुने जाने पर यदि कोई CareerJet के विज्ञापन पर क्लिक करता है तो राशि CareerJet के खाते में जायेगी, यदि गूगल एडसेंस (Google Adsense) विज्ञापनों पर क्लिक करता है तो एडसेंस (Adsense) खाते में बढ़ोत्तरी होगी। मतलब आम के आम गुठलियों के दाम!

0 comments:

 
blog template by Media Watch : header image by Campus Watch