Related Posts with Thumbnails

Search/ खोज


MORE STORIES

पत्रकारिता ब्लैकमेलिंग करने का सबसे अच्छा तरीका बना

कपड़ा प्रेस करने वाला भी गाड़ी में 'प्रेस' लिख कर घूम रहा है
 साभार:भड़ास फॉर मीडिया 
इस समय गोण्डा में फर्जी पत्रकारों की बाढ़-सी आ गयी है. चारों ओर केवल 'प्रेस' और 'प्रेस' वाले ही नजर आ रहे हैं. कपड़ा प्रेस करने वाला भी गाड़ी में 'प्रेस' लिख कर घूम रहा है. गोण्डा में पत्रकारिता इतने निचले स्तर पर पहुंच गयी है कि यहां पर जाने किस किस नाम के न्यूज चैनलों और अखबारों-मैग्जीनों के प्रतिनिधि चारों ओर घूम कर जम कर वसूली कर रहे हैं.
कुछ दिनों पहले गोण्डा में कथित शार्प न्यूज के एक पत्रकार के कारण पत्रकारों की कोतवाली के अन्दर जमकर बदनामी हुई. इन कथित पत्रकारों को एक महिला एएनएम से रंगेहाथ दस हजार रुपये लेते हुये पकड़ा गया था. वहां पर उपस्थित कुछ पत्रकारों के कारण मामले को रफादफा करा दिया गया. आज कल लोगों ने पत्रकारिता को ब्लैकमेलिंग करने व काले करतूतों को छुपाने का सबसे अच्छा तरीका बना लिया है.

बदमाश अधिकारी भी ऐसे चोर-उचक्के टाइप पत्रकारों का साथ देते हैं. गोण्डा में काम करने के बाद अब मुझे छोटे जनपदों में पत्रकारिता के स्तर का पता चल गया है. कुछ करना होगा हम लोगों को, कुछ करना होगा. आपसे निवेदन है कि कृपया यहां मेरा नाम, चैनल का नाम व मोबाइल नम्बर न प्रकाशित करें.

यूपी के गोंडा जिले से आए एक टीवी जर्नलिस्ट के पत्र पर आधारित

2 comments:

संजय भास्‍कर said...

kya lhoob kaha hai...

ye bhi satya hai...

संजय भास्‍कर said...

आज कल लोगों ने पत्रकारिता को ब्लैकमेलिंग करने व काले करतूतों को छुपाने का सबसे अच्छा तरीका बना लिया

 
blog template by Media Watch : header image by Campus Watch