अफ्रीकी नृत्य से सराबोर हुआ विश्व कप स्टेडियम
१२ शनिवार 2010
जोहानिसबर्ग के साकर सिटी स्टेडियम में फीफा विश्व कप २०१० की शुरूआत आज के सभी अखबारों की सुर्खियों में हैं। जनसत्ता ने इसे अपनी पहली खबर बनाते हुए शीर्षक दिया है - अफ्रीकी नृत्य से सराबोर हुआ विश्व कप स्टेडियम। बकौल अमर उजाला - सिर पर जुनून और कदमों में रफ्तार।
पत्र लिखता है कि अफ्रीका का सबसे बड़ा स्टेडियम वुवुजेला भौंपुओं की सुरीली आवाज से सराबोर हो गया और पूरी दुनिया जुनून और जश्न में डूब गई। दैनिक जागरण के अनुसार अफ्रीकी रंग में रंगी दुनिया। नवभारत टाइम्स की सुर्खी है - गैट सैट गोल। इसी समाचार को राजस्थान पत्रिका, हरिभूमि, देशबंधु, पंजाब केसरी, दैनिक ट्रिब्यून और वीर अर्जुन ने भी प्रमुखता दी है।दैनिक जागरण के पहले पृष्ठ पर नज़र डालें तो एक और खबर जो ध्यान अपनी ओर खींचती है - 'अब जेब से गुजरेगी मैट्रो'। पत्र का कहना है कि आपकी कालोनी से मेट्रो लाइन गुजरती है या गुजरनेवाली है तो आपको अतिरिक्त कर चुकाना पड़ सकता है। हिंदुस्तान लिखता है - मेट्रो के पड़ोसियों पर ज्यादा टैक्स। आधे किलोमीटर के दायरे में आने वाली प्रोपर्टी पर बढ़ेगा टैक्स।
एंडरसन की फरारी पर उथल-पुथल और आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी रहने की खबरें भी आज अखबारों की सुर्खियों में है।
मुम्बई हमलों में संलिप्तता का गुनाह कुबूल कर चुके पाकिस्तानी मूल के अमरीकी नागरिक हेडली से भारतीय जांच दल की बेरोक-टोक पूछताछ दैनिक ट्रिब्यून के मुखपृष्ठ पर है।
फिर उम्मीद से ज्यादा कमाई, वित्तीय घाटा पाटने में मिलेगी मदद - नवभारत टाइम्स में छपी इस खबर के मुताबिक एक बार फिर उम्मीद से ज्यादा भरने वाला है सरकार का खजाना। सरकार को स्पैक्ट्रम नीलामी के जरिये उम्मीद से करीब तीन गुना ज्यादा रकम मिलेगी।
हमारे लाल ब्रिटेन में कर रहे कमाल - दैनिक भास्कर बॉटम स्प्रैड में छपी खबर में पत्र लिखता है कि भारतीय मूल के १७ वर्षीय होनहार गणितज्ञ अर्जुन ने बीबीसी की पहली 'जूनियर अप्रेंटिस प्रतियोगिता' जीत ली है।
उद्योग जगत में नया धमाका करते हुए मुकेश अंबानी के नेतृत्ववाली रिलाएंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के दूरसंचार क्षेत्र में उतरने का समाचार राष्ट्रीय सहारा ने विस्तार से प्रकाशित किया है।
0 comments:
Post a Comment