Related Posts with Thumbnails

Search/ खोज


MORE STORIES

कर्फ्यू तोड़ने वालों को मासूम मत कहिए

बैंक लेकर आ रहे हैं बेस रेट सिस्टम
 जी-ट्वेंटी देशों द्वारा भारत की सलाह को सिर माथे लेने को इकनॉमिक टाइम्स ने सुर्खियों में जगह दी है। हिंदुस्तान ने अमरीकी राष्ट्रपति के बयान को महत्व दिया है कि डॉक्टर मनमोहन सिंह बोलते हैं तो दुनिया सुनती है। देशबंधु के अनुसार-दोनों एक-दूसरे पर फिदा।
 दैनिक जागरण, जनसत्ता और पंजाब केसरी ने भारत और कनाडा के बीच असैन्य परमाणु समझौता होने को अहमियत दी है। दैनिक भास्कर ने डॉक्टर मनमोहन सिंह के कनिष्क हमले में मारे गए लोगों के परिजनों से मिलने और सिख दंगों पर माफी मांगने की खबर दी है। 
सोपोर फिर सुलगा, तीन मरे-राष्ट्रीय सहारा की पहली खबर है। हरिभूमि ने फायरिंग में नौ साल के बच्चे की मौत का समाचार दिया है, लेकिन जनसत्ता  ने केंद्रीय गृह सचिव के हवाले से लिखा है-कर्फ्यू तोड़ने वालों को मासूम मत कहिए। 
कई समाचारपत्रों ने श्रीनगर के एक इलाके में अकेले पुलिसकर्मी को घेर कर लाठियों से पीटते प्रदर्शनकारियों का चित्र भी प्रकाशित किया है। पंजाब केसरी ने विशेष संपादकीय में लिखा है कि यह देखना भी जरूरी है कि कौन लोग हैं जो घाटी के वातावरण को फिर विषाक्त बनाने पर तुले हुए हैं।
 इकनॉमिक टाइम्स का कहना है कि पैट्रोलियम शेयरों में उछाल से बाजार में लौटी बहार। बिजनेस भास्कर के अनुसार-शेयर बाजार में बही तेल की मोटी धार। नवभारत टाइम्स की अहम सुर्खी है-बैंक लेकर आ रहे हैं बेस रेट सिस्टम। पहली जुलाई से लागू हो रही इस प्रणाली में बैंकों को ऋण की न्यूनतम ब्याज दर का ऐलान करना होगा।
 दैनिक ट्रिब्यून और अमर उजाला ने रोहतांग सुरंग के शिलान्यास की खबर विस्तार से प्रकाशित की है। नईदुनिया ने खुलासा किया है कि भोपाल मैमोरियल अस्पताल के डॉक्टरों ने गैस पीड़ितों के साथ बंधुआ मरीजों जैसा व्यवहार किया। तमाम नियमों को ताक पर रखकर उन पर ऐसी दवाओं का परीक्षण किया गया जिनके दुष्प्रभावों के बारे में कुछ पता नहीं था।
 आधुनिक टैक्नोलॉजी के सही इस्तेमाल का उदाहरण देते हुए नवभारत टाइम्स ने बताया है कि राजधानी के स्मार्ट फेसबुक यूजर्स ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के फोटो या वीडियो बनाकर ट्रैफिक पुलिस के फेसबुक अकांउट पर भेज रहे हैं और पुलिस उन्हें गंभीरता से लेते हुए नोटिस चालान भेज रही है। पत्र ने लिखा है कि कैसे पांच आसान कदमों से आप भी इससे जुड सकते हैं।
 दिल्लीवासियों को आज २९ जून को मॉनसून का इंतजार था लेकिन दैनिक जागरण के अनुसार-अभी दिल्ली दूर है। नवभारत टाइम्स लिखता है-डेट कैंसिल, मॉनसून ने तोड़ दिया वादा। हिंदुस्तान का कयास है कि चार जुलाई के बाद रफ्तार पकड़ेगा मॉनसून।

1 comments:

हमारीवाणी said...

बढ़िया जानकारी!



क्या आपने हिंदी ब्लॉग संकलन के नए अवतार हमारीवाणी पर अपना ब्लॉग पंजीकृत किया?



हिंदी ब्लॉग लिखने वाले लेखकों के लिए हमारीवाणी नाम से एकदम नया और अद्भुत ब्लॉग संकलक बनकर तैयार है।

अधिक पढने के लिए चटका लगाएँ:

http://hamarivani.blogspot.com

 
blog template by Media Watch : header image by Campus Watch