विश्वमंच पर भारत का दबदबा बढ़ा
छत्तीसगढ़ में नक्सली हमला अखबारों की पहली खबर है। दैनिक जागरण लिखता है फिर खेला खूनी खेल। नवभारत टाइम्स की सुर्खी है हर दिन बड़ा होता रेड टेरर, सवाल है हर बार सुरक्षाबल नक्सलियों के जाल में क्यों फंस जाते हैं।
अमर उजाला का शीर्षक है उत्तर से मध्य तक घात प्रतिघात। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने किया सरकार और सुरक्षाबालों के नाक में दम। दूसरी ओर कश्मीर घाटी में अलगाववादी ताकतें उठा रहीं है सिर। अमर उजाला का कहना है कि जम्मू -कश्मीर में सार्थक बदलाव की कोई बड़ी राजनीतिक पहल नहीं हो रही। जिन लोगों को धुंऑ देखकर आग बुझाने की पहल करनी चाहिए थी वे चिंगारियों को हवा देने में जुटे हैं। प्रधानमंत्री का पेट्रोल मूल्य में रोलबैक से इंकार, दैनिक भास्कर की सुर्खी है। हिन्दुस्तान कहता है कड़े आर्थिक फैसले के लिए रहें तैयार। राजस्थान पत्रिका की टिप्पणी है- आग अभी और भड़केगी।
कनाडा के टोरंटो में जी-२० सम्मेलन पर दैनिक भास्कर लिखता है विश्वमंच पर भारत का दबदबा बढ़ा है। देशबंधु चौराहे पर खड़ा जी-२० शीर्षक से लिखता है कि आर्थिक मंदी का एक दौर बीतने के बाद अब यूरो संकट के साये में जी-२० आश्वस्ति नहीं दे पाया, छाछ किस तरह फूंक फूंक कर पी जाए इसपर भी मतभेद खुलकर दिखा।
बिजनेस भास्कर की खबर है एसबीआई का कर्ज मिलेगा सबसे सस्ता, कई सार्वजनिक बैंकों के बेस रेट घोषित। इकॉनोमिक टाइम्स कहता है बड़ी कंपनियों के सस्ते कर्ज का हिला बेस, ऊंची होंगी दरें।
दैनिक जागरण की विशेष खबर है दिल्ली के स्कूल में तीन हजार छात्रों को पढ़ाएंगे पांच शिक्षक। मोहन गार्डन के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में संसाधनों की कमी।
हिन्दुस्तान की सुर्खी है मेडिकल के लिए होगी एक परीक्षा, यह स्नातक और स्नातकोत्तर दोनों के लिए लागू होगा, निजी और ट्रस्ट के कॉलेजों में भी इसी से लिए जाएंगे प्रवेश।
दैनिक जागरण की सुर्खी है अमरनाथ यात्रा रोकने की साजिश, कल से शुरू होने वाली है बर्फानी बाबा की ५५ दिन की यात्रा।
नवभारत टाइम्स का शीर्षक है स्मार्ट रेगुलेटर बताएगा सिलिंडर में कितनी है रसोईगैस।
--------
0 comments:
Post a Comment