ऑटो ड्राइवरों की ट्रेनिंग पंक्चर
पश्चिम बंगांल के निकाय चुनावों में, बदलाव की आंधी पर सवार, तृणमूल कांग्रेस द्वारा, वामपंथ किले में सेंध लगाते हुए जीत की खबर, आज के तमाम अखबारों में अलग-अलग सुर्खिायों से छपी है।कश्मीर घाटी में पहली बार सोलर मिसाइल की बरामदगी को अमर उजाला ने पहले पृष्ठ पर जगह दी है।
नईदुनिया के पहले पन्ने पर छपे समाचार का शीर्षक है-नक्सली हिंसा से मुकाबले की कवायद, उड़ीसा, छत्तीसगढ़ में सैन्य छावनियां खुलेंगी, नक्सल प्रभावित राज्य पुलिस भर्ती दोगुनी करें।ज्ञानेश्वरी ट्रेन हादसे की सीबीआई जांच का केंद्र सरकार का आदेश देशबंधु ने विस्तार से प्रकाशित किया है।
करप्ट है तो सीधे बाहर करो-सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का हवाला देते हुए नवभारत टाइम्स लिखता है कि पब्लिक के पैसे का गलत इस्तेमाल और भ्रष्टाचार करने वाले सरकारी कर्मचारियों को डिसमिस करना ही सजा।
नवभारत टाइम्स में ही छपी एक और खबर जो ध्यान अपनी ओर खिंचती है, उसकी सुर्खी है-ऑटो ड्राइवरों की ट्रेनिंग पंक्चर। खबर के मुताबिक राष्ट्रमंडल खेलों से पहले राजधानी में ऑटो ड्राइवर कुछ सलीके सीख जाएं, इसके लिए पर्यटन मंत्रालय ने एक खास प्रोजेक्ट शुरू किया था, लेकिन महज ८३५ ड्राइवरों की ट्रेनिंग के बाद ही प्रोजेक्ट रोका जा चुका है।
सरकारी नौकरियों में लगातार बढ़ रहे हैं अल्पसंखयक, दिखा सच्चर का असर-हिंदुस्तान की बड़ी खबर है। इसी अखबार में छपी एक और खबर है-अक्ल होगी वकालती, तभी पहन पाएंगे काला कोट, बार कौंसिल में पंजीकरण से पहले एलएलबी ग्रेजुएट को पास करनी होगी एक और परीक्षा।
अरब सागर से उठे चक्रवात फेट से जुड़ी खबरों को भी आज समाचारपत्रों ने महत्व दिया है। बकौल दैनिक भास्कर अब फेट का खौफ। राजस्थान पत्रिका की सुर्खी है-फेट की फुंकार। राष्ट्रीय सहारा का शीर्षक है-फेट के वेट से भीगेगी दिल्ली। इसी समाचार को पंजाब केसरी और हरिभूमि ने भी मुखपृष्ठ पर प्रकाशित किया है।
सूख रही है सुखना-दैनिक ट्रिब्यून की पहली खबर है। पत्र के अनुसार, भीषण गर्मी और वर्षा में कमी के कारण चंडीगढ़ की प्रसिद्ध सुखना झील के तल पर पड़ी दरारें।
अमरीकी वायु ठिकाने के मुद्दे पर जापान के प्रधानमंत्री का इस्तीफा-जनसत्ता के पहले पन्ने पर है।
इसके अलावा, राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी पर खतरा, हरियाणा में अंबाला के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई एक सड़क दुर्घटना में छह व्यक्तियों की मौत, १२५ किलो सोने से सजेगा दिल्ली का गुरुद्वारा बंगला साहिब और सीमा विवाद सुलझाने पर यूपी और हरियाणा की सहमति भी आज के अखबारों की सुर्खियों में हैं।
अब जरा दैनिक जागरण में छपी इस मजेदार खबर पर भी गौर फरमाइए जिसकी सुर्खी है-और ४५वीं बार भी फेल हो गया पप्पू। उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के ६७ वर्षीय जब्बार हुसैन का १०वीं का इम्तहान पास करने का खवाब इस बार भी पूरा नहीं हो पाया, मगर उनका जज्बा अभी भी कायम है और वो अगले साल फिर पूरे आत्मविश्वास के साथ परीक्षा में बैठेंगे।
0 comments:
Post a Comment