सवारी पर किराया भारी
राजधानी दिल्ली में इज्जत की खातिर एक और कत्ल-दैनिक जागरण की सुर्खी है। नवभारत टाइम्स ने इसे शीर्षक दिया है-बहनों के शिकार पर निकले हैं भाई। हिंदुस्तान का कहना है-मूंछ की खातिर एक और हत्या। पंजाब केसरी ने भिवानी के एक गांव में ऑनर किलिंग के मामले में लड़की के पिता और चाचा की गिरफ्तारी का समाचार दिया है।
महंगा हुआ ऑटो टैक्सी का सफर-जनसत्ता की प्रमुख ख्+ाबर है। पत्र ने पेट्रोल के दाम बढ़ने की भी संभावना व्यक्त की है। नई दुनिया ने इसे जेब पर दोहरी मार बताया है। दैनिक भास्कर के अनुसार सवारी पर किराया भारी, तो वहीं राष्ट्रीय सहारा के अनुसार आम आदमी पर महंगाई की मार।हिंदुस्तान लिखता है-सस्ती टैक्सी के दिन आए। दिल्ली सरकार द्वारा शुरू की जा रही नई रेडियो टैक्सी सेवा दस रुपये किलोमीटर पर मिल सकेगी।
भोपाल गैस त्रासदी के पीड़ितों के प्रस्तावित मुआवजे पर मध्यप्रदेश के मंत्री बाबू लाल गौर का यह बयान कि फिर ठगे गए गैस पीड़ित-दैनिक जागरण के पहले पन्ने पर है। दैनिक भास्कर ने खुलासा किया है कि इससे ९० फीसदी पीड़ित तो वंचित ही रह जाएंगे। राजस्थान पत्रिका का कहना है कि बढ़ा मुआवज+ा महज+ ४२ हज+ार पीड़ितों तक पहुंचेगा। पत्र के अनुसार यूनियन कार्बाइड के वर्तमान मालिक डाउ ने देनदारी से पल्ला झाड़ लिया है। जनसत्ता ने मुआवज+े पर चर्चा के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाने की मार्क्सवादी नेता प्रकाश कारात की मांग दोहराई है।
बिहार में भाजपा, जे.डी.यू. गठबंधन को लेकर कोई फैसला न होने बल्कि रार बढ़ने को दैनिक जागरण ने अहमियत दी है। नवभारत टाइम्स के अनुसार मोदी और वरुण पर ऐतराज+ से तनाव बढ़ गया है। दैनिक भास्कर का कहना है कि नीतीश की नई शर्त से भाजपा और आहत। बकौल राष्ट्रीय सहारा बिहार पुलिस सूरत पहुंची, भाजपा का पारा गरम।
दैनिक ट्रिब्यून ने ज्ञानेश्वरी रेल हादसे के मुख्य आरोपी बापी और विमल महतो को दस दिन की हिरासत में भेजे जाने का समाचार दिया है। अमर उजाला का कहना है कि नक्सल समस्या से निपटने में अब फौजी अफसरों का अनुभव अहम साबित होगा। नई दुनिया लिखता है-ब्रिगेडियर और कर्नल रैंक के अधिकारी प्रतिनियुक्ति पर गृह मंत्रालय में भेजे जाएंगे।
दैनिक जागरण की ख्+ाबर है-ट्रिपल आई.टी. योजना अटकी। देशबंधु ने लिखा है कि वित्त मंत्रालय इस पर धन मुहैया कराने के बारे में १२वीं पंचवर्षीय योजना में विचार करेगा।
भोपाल गैस त्रासदी के पीड़ितों के प्रस्तावित मुआवजे पर मध्यप्रदेश के मंत्री बाबू लाल गौर का यह बयान कि फिर ठगे गए गैस पीड़ित-दैनिक जागरण के पहले पन्ने पर है। दैनिक भास्कर ने खुलासा किया है कि इससे ९० फीसदी पीड़ित तो वंचित ही रह जाएंगे। राजस्थान पत्रिका का कहना है कि बढ़ा मुआवज+ा महज+ ४२ हज+ार पीड़ितों तक पहुंचेगा। पत्र के अनुसार यूनियन कार्बाइड के वर्तमान मालिक डाउ ने देनदारी से पल्ला झाड़ लिया है। जनसत्ता ने मुआवज+े पर चर्चा के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाने की मार्क्सवादी नेता प्रकाश कारात की मांग दोहराई है।
बिहार में भाजपा, जे.डी.यू. गठबंधन को लेकर कोई फैसला न होने बल्कि रार बढ़ने को दैनिक जागरण ने अहमियत दी है। नवभारत टाइम्स के अनुसार मोदी और वरुण पर ऐतराज+ से तनाव बढ़ गया है। दैनिक भास्कर का कहना है कि नीतीश की नई शर्त से भाजपा और आहत। बकौल राष्ट्रीय सहारा बिहार पुलिस सूरत पहुंची, भाजपा का पारा गरम।
दैनिक ट्रिब्यून ने ज्ञानेश्वरी रेल हादसे के मुख्य आरोपी बापी और विमल महतो को दस दिन की हिरासत में भेजे जाने का समाचार दिया है। अमर उजाला का कहना है कि नक्सल समस्या से निपटने में अब फौजी अफसरों का अनुभव अहम साबित होगा। नई दुनिया लिखता है-ब्रिगेडियर और कर्नल रैंक के अधिकारी प्रतिनियुक्ति पर गृह मंत्रालय में भेजे जाएंगे।
दैनिक जागरण की ख्+ाबर है-ट्रिपल आई.टी. योजना अटकी। देशबंधु ने लिखा है कि वित्त मंत्रालय इस पर धन मुहैया कराने के बारे में १२वीं पंचवर्षीय योजना में विचार करेगा।
0 comments:
Post a Comment