चौथी दुनिया आम आदमी के अधिकार की लड़ाई की ताकत
विनम्र गौरव-बोध के साथ आपको सूचित करते हुए हुए हर्ष हो रहा है कि साप्ताहिक समाचार पत्र चौथी दुनिया को लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल किया गया है. लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की तरफ से जारी नेशनल रिकॉर्ड 2010 प्रमाण-पत्र में चौथी दुनिया को देश का सबसे पहला
साप्ताहिक समाचार पत्र घोषित किया गया है, जो श्री संतोष भारतीय के संपादकत्व में अंकुश पब्लिकेशंस की तरफ से प्रकाशित हो रहा है. आप यह जानते ही हैं कि चौथी दुनिया 1986 में लॉन्च हुआ था.15 मार्च 2009 को उसकी फिर री-लॉन्चिंग की गई. आपके सहयोग और समर्थन से चौथी दुनिया अपनी सैद्धान्तिक जमीन पर पूर्व की तरह अब भी अडिग है और अपने सजग अस्तित्व का सार्थक एहसास करा रहा है, रोगग्रस्त व्वस्था के शिकार आम लोगों की आवाज़ और अभिव्यक्ति बन रहा है. चौथी दुनिया उन शोषितों और उत्पीड़ितों के साथ लगातार खड़ा है, जिनकी आवाज उन्हीं के देश में दबा दी गई.
चौथी दुनिया आम आदमी के अधिकार की लड़ाई की ताकत भी बन रहा है और माध्यम भी... देश का यह आम आदमी चौथी दुनिया को अपना खास साथी मानता है. चौथी दुनिया की इससे बड़ी उपलब्धि और क्या हो सकती है...
सधन्वाद
डॉ. मनीष कुमार
संपादक (समन्वय)
चौथी दुनिया
0 comments:
Post a Comment