Related Posts with Thumbnails

Search/ खोज


MORE STORIES

समाचार एजेंसी यूनीवार्ता से खबर है

यूनीवार्ता में राजनीति काफी तेज
साभार  !  भड़ास4मीडिया
सुभाष निगम को ब्यूरो देखने के लिए कहा गया : समाचार एजेंसी यूनीवार्ता से खबर है कि दिल्ली ब्यूरो चीफ शोभना जैन को प्रबंधन ने अब हटाने का मन बना लिया है. अभी तक डिप्टी ब्यूरो चीफ के रूप में काम देख रहे सुभाष निगम से कह दिया गया है कि वे अगले आदेश तक ब्यूरो चीफ का काम देखें. 

शोभना जैन को ब्यूरो चीफ बनाए जाने के बाद से यूनीवार्ता में राजनीति काफी तेज हो गई थी. यूनीवार्ता के कई वरिष्ठ पत्रकारों ने जनवरी महीने में महाप्रबंधक एके भंडारी को लिखित ज्ञापन देकर शोभना के व्यवहार, भाषा व आचरण की बुराई की थी.

शोभना जैन को ब्यूरो चीफ लायक न होने की बात कह पद से हटाने की मांग की थी. सूत्रों के मुताबिक बाद में शोभना जैन ने प्रबंधन को एक पत्र लिखकर अपनी टीम के कई वरिष्ठ पत्रकारों पर सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाए. प्रबंधन ने आरोपी पत्रकारों से इस बारे में जवाब तलब किया तो सभी ने पत्र लिखकर आरोप को मनगढ़ंत और आंतरिक राजनीति का हिस्सा करार दिया. पत्रकारों के जवाब के बाद प्रबंधन चुप्पी साध गया. 

खबर है कि पिछले दिनों एक बार फिर यूनीवार्ता के ढेर सारे लोगों ने इकट्ठा होकर महाप्रबंधक भंडारी को पत्र लिखा. भंडारी को पत्र देकर पत्रकारों ने शोभना जैन के अधीन काम करने से इनकार करते हुए तुरंत डिसीजन लेने के लिए दबाव बनाया. बताया जाता है कि भंडारी ने फिलहाल सुभाष कदम को ब्यूरो चीफ के रूप में काम देखने को कह दिया है. 

सुभाष कदम अभी तक शोभना जैन की अनुपस्थिति में ब्यूरो का काम देखते थे. पर अब वे ब्यूरो के प्रभारी के रूप में रोजाना काम देखेंगे. शोभना जैन को नया काम क्या दिया गया है, इसके बारे में पता नहीं चल पाया है.

0 comments:

 
blog template by Media Watch : header image by Campus Watch