चुनाव आयोग ने 15वीं लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा कर दी है। मुख्य चुनाव आयुक्त एन. गोपालास्वामी ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऎलान करते हुए बताया कि चुनाव पांच चरणों में कराए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि पहले चरण का चुनाव 16 अप्रेल को, दूसरे चरण का चुनाव 23 अप्रेल को, तीसरे चरण का चुनाव 30 अप्रेल को, चौथे चरण का चुनाव 7 मई को और पांचवे और आखिरी चरण के चुनाव 13 मई को कराए जाएंगे। मतगणना 16 मई को कराई जाएगी। चुनाव कार्यक्रम के ऎलान के साथ ही चुनाव आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है।
लोकसभा चुनाव में 71 करोड 40 लाख मतदाता भाग लेंगे।
गोपालास्वामी ने बताया कि 40 लाख अफसर चुनाव कराएंगे। वहीं, 543 लोकसभा सीटों में से 522 निर्वाचन क्षेत्रों में फोटो पहचान पत्र का इस्तेमाल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 14वीं लोकसभा का कार्यकाल एक जून समाप्त हो रहा है। इसलिए 2 जून से पहले नई सरकार का गठन कर लिया जाएगा।
543 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव का कार्यक्रम :
पहला चरण- 16 अप्रेल - 124 सीटें
दूसरा चरण - 23 अप्रेल - 141 सीटें
तीसरा चरण - 30 अप्रेल - 107 सीटें
, चौथा चरण - 7 मई - 85 सीटें
पांचवा चरण - 13 मई - 86 सीटें
मतगणना - 16 मई को होगी
कहां कितने चरणों में होगा चुनाव :
* यूपी और जम्मू-कश्मीर में पांच चरणों में होगा चुनाव
* बिहारं चार चरणों में
* महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल में 3 चरणों में
* असम, झारखंड, उडीसा, पंजाब, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, एमपी, मणिपुर में दो चरणों में
* सभी केंद्र शासित प्रदेशों और अन्य 15 राज्यों में एक चरण में मतदान होगा
किस राज्य में कब होंगे चुनाव :
* पंजाब (13) - 7 व 13 मई
* अंडमान निकोबार (1), अरूणाचल प्रदेश (2), छत्तीसगढ (11) - 16 अप्रेल
* चंडीगढ (1) , हिमाचल प्रदेश (4), पुड्डुचेरी (1), तमिलनाडु (39), उत्तराखंड (5) - 13 मई
* दादर और नगर हवेली (1), दमन दीव (1), गुजरात (26), सिçक्कम (1) - 30 अप्रेल
* दिल्ली (7), राजस्थान (25), हरियाणा (10) - 7 मई
* गोवा (2), त्रिपुरा (2) - 23 अप्रेल
* केरल (20), लक्षद्वीप (1), मेघालय (2), मिजोरम (1), नगालैंड (1) - 16 अप्रेल
* आंध्र प्रदेश (42), असम (14), झारखंड (14), मणिपुर (2), उडीसा (21) - 16 व 23 अप्रेल
* कर्नाटक (28), मध्य प्रदेश (29) - 23 व 30 अप्रेल
* महाराष्ट्र (48) - 16, 23 व 30 अप्रेल
* पश्चिम बंगाल (42) - 30 अप्रेल, 7 मई, 13 मई
* बिहार (40) - 16, 23 अप्रेल, 7 व 13 मई
* जम्मू - कश्मीर (6) और उत्तर प्रदेश (80) - 16, 23, 30 अप्रेल और 7 व 13 मई
15वीं लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा
Labels: News-Views
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment