आंगनवाड़ी केन्द्रों की व्यवस्थाओं में सुधार के मद्देनजर अब फोन अथवा पोस्टकार्ड के माध्यम से जानकारी देने पर भी होगी कार्रवाई होगी। आंगनवाड़ी केन्द्र में आने वाले हितग्राही स्थानीय नागरिक और जनप्रतिनिधि यदि पाते हैं कि संबंधित आंगनवाड़ी में दी जाने वाली सेवाएं जिनमें पूरक पोषण आहार, टीकाकरण, स्कूल पूर्व अनौपचारिक शिक्षा को ठीक ढंग से नहीं दिया जा रहा है, विशेषकर पोषण आहार की गुणवत्ता मानक स्तर के अनुरूप नहीं पाए जाने पर सीधे जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास को उनके मोबाइल नंबर 94251-50959 पर सूचना दे सकते हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला बाल विकास के पते पर पोस्टकार्ड से भी गड़बड़ी की जानकारी दी जा सकेगी।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास अक्षय श्रीवास्तव ने बताया कि जिले की सभी 1578 आंगनवाड़ियों का वरिष्ठ अधिकारी अचानक कभी भी निरीक्षण करेंगे। परंतु स्थानीय नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और हितग्राहियों से खामियों की जानकारी मिलने पर तत्काल सुधार और कार्रवाई की पहल की जाएगी। इससे आंगनवाड़ियों के माध्यम से संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों में अपेक्षित सुधार हो सकेगा।
आंगनवाड़ी के कार्यक्रमों के संचालन में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा रूचि नहीं लेने अथवा कार्यक्रम आयोजित नहीं करने की जानकारी पाते हैं, आंगनवा़डी पर प्रदाय किए जा रहे पोषण आहार की गुणवत्ता को स्तरहीन पाते हैं तो तत्काल उनके मोबाइल नंबर पर उन्हें सूचना दे सकते हैं।
उन्होंने कहा कि उन्हें जो भी सूचना प्राप्त होगी उस पर वह तुरंत कार्रवाई करेंगे और इस कार्रवाई का रिकार्ड भी रखा जाएगा। ज्ञात रहे आंगनवाड़ियों के माध्यम से पूरक पोषण आहार, स्वास्थ्य जांच, टीकाकरण, संदर्भ सेवायें, स्वास्थ्य एवं पोषण आहार, शिक्षा और स्कूल पूर्व अनौपचारिक शिक्षा की सेवाएं दी जाती है। इन सेवाओं के अतिरिक्त आंगनवाड़ी केन्द्रों के माध्यम से लाडली लक्ष्मी योजना, मंगल दिवस, गोद भराई महत्वपूर्ण योजनाएं भी संचालित की जाती है।
आंगनवाड़ी के कार्यक्रमों के संचालन में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा रूचि नहीं लेने अथवा कार्यक्रम आयोजित नहीं करने की जानकारी पाते हैं, आंगनवा़डी पर प्रदाय किए जा रहे पोषण आहार की गुणवत्ता को स्तरहीन पाते हैं तो तत्काल उनके मोबाइल नंबर पर उन्हें सूचना दे सकते हैं।
उन्होंने कहा कि उन्हें जो भी सूचना प्राप्त होगी उस पर वह तुरंत कार्रवाई करेंगे और इस कार्रवाई का रिकार्ड भी रखा जाएगा। ज्ञात रहे आंगनवाड़ियों के माध्यम से पूरक पोषण आहार, स्वास्थ्य जांच, टीकाकरण, संदर्भ सेवायें, स्वास्थ्य एवं पोषण आहार, शिक्षा और स्कूल पूर्व अनौपचारिक शिक्षा की सेवाएं दी जाती है। इन सेवाओं के अतिरिक्त आंगनवाड़ी केन्द्रों के माध्यम से लाडली लक्ष्मी योजना, मंगल दिवस, गोद भराई महत्वपूर्ण योजनाएं भी संचालित की जाती है।
0 comments:
Post a Comment