नई दिल्ली/कायरो। इजिप्ट के पास समुद्री केबल कटने के कारण पूरी दुनिया में इंटरनेट पर असर पडने के आसार हैं। निजी समाचार चैनल के मुताबिक इजिप्ट के पास चार में से तीन समुद्री केबल कटने के कारण भारत सहित कई देशों में इंटरनेट के इस्तेमाल पर असर पडेगा। भारत में करीब 65 प्रतिशत कनेक्शन पर असर पडेगा। हालांकि भारत की ओर से केबल कटने की पुष्टि अभी तक नहीं की गई है।
0 comments:
Post a Comment