Related Posts with Thumbnails

Search/ खोज


MORE STORIES

चालू सत्र मे बोर्ड परीक्षाएं होगीं फरवरी माह में....

'प्रदेश मे इस साल 10 वी और 12 वीं बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी-2009 मे होना है इस वजह से जरूरी तैयारियां अभी से चालू हो गईं हैं। इसी सिलसिले मे यह भी प्रयास किए जा रहें हैं कि परीक्षा व नतीजे घोषित करने संबंधी सभी काम मार्च तक पूरे हो जाएं। इससे नया शिक्षा सत्र भी एक अप्रेल से शुरू किया जा सकेगा। जिसके बारे मे शिक्षा विभाग पहले ही सभी जिलों को निर्देश जारी कर चुका है।
अभी तक मार्च माह मे आयोजित होने वाली 10वीं व 12 वीं बोर्ड की परीक्षाओं को फरवरी माह मे आयोजित करने के लिहाज से माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने परीक्षा के प्रश्न-पत्र तैयार कराने व उत्तरपुस्किताओं की ख्ररीदी का काम शुरू कर दिया है। शिक्षा विभाग के फौरी अनुमान के मुताबिक इस साल दोनों ही बोर्ड परीक्षाओं मे करीब 12 लाख विद्यार्थी बैठेगें। जबकि पिछले सत्र मे इन परीक्षाओं मे कुल 11 लाख परीक्षार्थियों ने भाग लिया था।
गौरतलब है कि विद्यार्थियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मंडल ने सभी जिलों से परीक्षार्थियों की सूची मांगी है। इसके अलावा दिसंबर अंत तक परीक्षा केन्द्रों के मंजूरी देने के मकसद से मण्डल ने सभी स्कूलों से दिसंबर के मध्य तक जिलों से परीक्षा केन्द्रों की सूची भेजने को कहा है।
सामान्यत: दिसंबर व जनवरी माह मे आयोजित होने वाली अद्धवार्षिक परीक्षाएं इस साल 24 से 29 के बीच आयोजित की जाएंगी।जबकि प्रायोगिक परीक्षाएं 15 से 28 फरवरी के बीच मुख्य परीक्षाओं के साथ होगीं। ये परीक्षाएं अभी तक माच्र मे होती थीं। राज्य सरकार ने नया शिक्षा सत्र एक अप्रेल से शुरू करने का पक्का इंतजाम कर लिया है। हालांकि तैयारी पूरी नहीं हो पाने की वजह से सरकार इस योजना को पिछले वर्ष चाहते हुए भी लागू नहीं कर पाई थी। लेकिन इस बार वह कोई भी गल्ती नहीं होने देना चाहती है।

10 comments:

Anonymous said...

भाई जी,
किस प्रदेश की बात कर रहें हैं।
ब्‍लागजगत में आपका स्‍वागत है।

Udan Tashtari said...

हिन्दी चिट्ठाजगत में आपका स्वागत है. नियमित लेखन के लिए मेरी हार्दिक शुभकामनाऐं.

वर्ड वेरिपिकेशन हटा लें तो टिप्पणी करने में सुविधा होगी. बस एक निवेदन है.

डेश बोर्ड से सेटिंग में जायें फिर सेटिंग से कमेंट में और सबसे नीचे- शो वर्ड वेरीफिकेशन में ’नहीं’ चुन लें, बस!!!

शोभा said...

आपकी इस जानकारी का आधार क्या है? ऐसी कोई जानकारी विद्यालयों में नहीं है. ब्लाग जगत में आपका स्वागत है.

Shastri JC Philip said...

जैसा अन्य लोगों ने कहा है वैसे ही करें, कुछ और जानकारी दें.

हिन्दी चिट्ठाजगत में इस नये चिट्ठे का एवं चिट्ठाकार का हार्दिक स्वागत है.

मेरी कामना है कि यह नया कदम जो आपने उठाया है वह एक बहुत दीर्घ, सफल, एवं आसमान को छूने वाली यात्रा निकले. यह भी मेरी कामना है कि आपके चिट्ठे द्वारा बहुत लोगों को प्रोत्साहन एवं प्रेरणा मिल सके.

हिन्दी चिट्ठाजगत एक स्नेही परिवार है एवं आपको चिट्ठाकारी में किसी भी तरह की मदद की जरूरत पडे तो बहुत से लोग आपकी मदद के लिये तत्पर मिलेंगे.

शुभाशिष !

-- शास्त्री (www.Sarathi.info)

Shastri JC Philip said...

एक अनुरोध -- कृपया वर्ड-वेरिफिकेशन का झंझट हटा दें. इससे आप जितना सोचते हैं उतना फायदा नहीं होता है, बल्कि समर्पित पाठकों/टिप्पणीकारों को अनावश्यक परेशानी होती है. हिन्दी के वरिष्ठ चिट्ठाकारों में कोई भी वर्ड वेरिफिकेशन का प्रयोग नहीं करता है, जो इस बात का सूचक है कि यह एक जरूरी बात नहीं है.

वर्ड वेरिफिकेशन हटाने के लिये निम्न कार्य करें: ब्लागस्पाट के अंदर जाकर --

Dahboard --> Setting --> Comments -->Show word verification for comments?

Select "No" and save!!

बस हो गया काम !!

रंजन राजन said...

हिंदी चिट्ठाजगत में आपका स्वागत है। जरा जगह और तारीख का स्पष्ट उल्लेख कर लिखें तो दूसरों को भी समझने में सुविधा होगी। ब्लाग के पाठक दुनियाभर में बिखरे हुए हैं।
जमकर लिखें और दूसरों के ब्लाग पर ताकझांक कर उन्हें भी अपनी प्रतिक्रियाओं से अवगत कराते रहें।

प्रदीप मानोरिया said...

अच्छा आलेख हिन्दी चिट्ठा जगत में आपका बहुत बहुत स्वागत है मेरे चिट्ठे पर कविताओं का आनंद लेने के लिए आप सादर आमंत्रण है

Vineeta Yashsavi said...

blog jagat mai apka swagat hai

अभिषेक मिश्र said...

Media Watch- accha prayas lag raha hai. Asha hai aage aur bhi suchnayen milengi.

रचना गौड़ ’भारती’ said...

स्वागत है.

 
blog template by Media Watch : header image by Campus Watch