Related Posts with Thumbnails

Search/ खोज


MORE STORIES

अमेरिका से उठी हिंदी की आवाज

आवाज, इस बार भारत से नहीं अमेरिका से उठी
डा. सुरेश अवस्थी, साभार ।  दैनिक जागरण 
न्यूयार्क हिंदी को संयुक्त राष्ट्र संघ की मान्यता प्राप्त भाषाओं की सूची में शामिल कराने की आवाज, इस बार भारत से नहीं अमेरिका से उठी है।अखिल विश्व हिंदी समिति के न्यूयार्क स्थित हिंदू सेंटर सभागार में आयोजित विज्ञान, तकनीकी एवं राष्ट्रभाषा हिंदी विषयक सेमिनार में विद्वानों ने हिंदी को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के साथ दुनिया भर की भाषा बनाने का संकल्प लेकर इस बाबत भारत सरकार से पुरजोर प्रयास का आग्रह किया है। 

 भारत सरकार से हिंदी को संयुक्त राष्ट्रसंघ की मान्यताप्राप्त भाषाओं की सूची में सम्मिलित कराने से संबंधित सेमिनार में पारित प्रस्ताव में कहा गया कि विश्वविद्यालयों में विज्ञान एवं तकनीकी शब्दावली आयोग के कार्यो को पहुंचाया जाए, हिंदी में पााठ्य पुस्तकें उपलब्ध कराकरतकनीकी व प्रौद्योगिकी में मौलिक लेखन को प्रोत्साहित करने की योजना बनाई जाए। सेमिनार में बड़ी संख्या में आए प्रवासी भारतीयों ने संकल्प लिया कि हिंदी को वैश्विक स्तर पर मुख्यधारा में लाने के लिए प्रयास कर दुनिया भर में लोगों को जोड़ा जाएगा।

0 comments:

 
blog template by Media Watch : header image by Campus Watch