Related Posts with Thumbnails

Search/ खोज


MORE STORIES

मीडिया के लिए त्रि-स्तरीय नियामक की तैयारी

सरकार मीडिया में ‘सेल्‍फ रेगुलेशन’ को बढ़ावा दे रही है
साभार : दैनिक भास्कर
 टीवी और रेडियो पर रहेगी सरकार की नजर : सरकार टेलीविजन और रेडियो के लिए राष्‍ट्रीय स्‍तर पर एक नियामक प्रणाली विकसित करने की तैयारी में है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में सचिव रघु मेनन ने इस बात के संकेत देते हुए कहा कि देश में मीडिया के लिए त्रि-स्‍तरीय नियामक संस्‍था के गठन की जरूरत है।
मेनन ने मुंबई में एडवर्टाइजिंग स्‍टैंडर्ड्स काउंसिल ऑफ इंडिया (एएससीआई) की ओर से आयोजित एक सेमीनार में कहा कि ‘सेल्‍फ रेगुलेशन’ और उद्योग की ओर से गठित संस्‍था के अलावा तीसरे स्‍तर की नियामक संस्‍था होनी चाहिए। यह संस्‍था संवैधानिक होगी। सचिव ने कहा कि सरकार मीडिया में ‘सेल्‍फ रेगुलेशन’ को बढ़ावा दे रही है और इसने इंडियन ब्रॉडकास्टिंग फाउंडेशन और न्‍यूज ब्रॉडकास्‍टर्स एसोसिएशन की ओर से पेश ‘सेल्‍फ रेगुलेशन’ से जुड़े कानूनों का स्‍वागत किया है।

मेनन ने कहा कि कानूनी संस्‍था की बारीकियों पर विचार करने के लिए सरकार ने टास्‍क फोर्स का गठन किया है। यह मीडिया इंडस्‍ट्री और बाहर के लोगों से इस संस्‍था के गठन के बारे में राय जुटा रही है। इसे अमली जामा पहनाने के लिए सबकी सहमति जरूरी है। उन्‍होंने कहा कि प्रसारण से जुड़े तकनीकी पहलुओं की जांच ट्राई करता है जबकि कंटेंट से जुड़े मामले खुद मंत्रालय ही निपटाता है।

0 comments:

 
blog template by Media Watch : header image by Campus Watch