भोपाल गैस कांड के सिलसिले में ताजा घटनाक्रम को जनसत्ता ने दो शीर्षकों से प्रकाशित किया है-केंद्र ने फिर बनाया मंत्रिसमूह और फैसले को चुनौती देगी मध्य प्रदेश सरकार। हिंदुस्तान ने इसे गैस पीड़ितों के जखमों पर मरहम लगाने की कोशिश बताया है।
पत्र ने एक तरफ भोपाल के तत्कालीन डीएम का बयान छापा है कि मुखय सचिव के कहने पर छोड़ा गया था एंडरसन और दूसरी तरफ सीबीआई के पूर्व निदेशक के. विजयरामा राव का वक्तव्य प्रकाशित किया है कि सीबीआई पर दबाव डाले जाने के दावे गलत हैं।
पत्र पूछता है, २६ साल बाद कौन सही? जहां राष्ट्रीय सहारा ने लिखा है-अब टूटी सरकार की नींद, वहीं पंजाब केसरी ने इसे देर और अंधेर पर लीपापोती बताया है। दैनिक जागरण की सुर्खी है-शर्मसार सरकार मंत्रिसमूह की शरण में। देशबंधु ने कहा है-हरकत में आईं सरकारें।
भारत और श्रीलंका ने सात करारों पर किए दस्तखत-वीर अर्जुन की दूसरी प्रमुख खबर है। देशबंधु ने पहले पन्ने के बॉटम पर बताया है-विस्थापित तमिलों को लेकर भारत ने जताई चिंता। जनसत्ता ने लिखा है-तमिलों के पुनर्वास में तेजी लाने का भरोसा दिया राजपक्ष ने।
दैनिक जागरण ने अमरीकी विदेश मंत्रालय के हवाले से खबर प्रकाशित की है-कश्मीर पर वार्ता के लिए घुसपैठ रोके पाक। दैनिक भास्कर का कहना है-अब अमरीका ने भी माना कश्मीर नहीं आतंक है वार्ता का मुखय मुद्दा। हरिभूमि ने बताया है-अभी चल रही है हेडली से पूछताछ।
पंजाब केसरी की खबर है-एनआईए कर रहा है हेडली से आमने-सामने पूछताछ। पत्र कहता है कि ये पूछताछ कोई क्रिकेट मैच नहीं जिसका गेंद दर गेंद विवरण दिया जाए।
भोपाल में बड़ा विमान हादसा टला वीर अर्जुन के प्रथम पृष्ठ पर है। हिंदुस्तान ने इस खबर को शीर्षक दिया है-ये क्या हो गया है हवाई सेवाओं को। दैनिक जागरण ने इसे कलर बेकग्राउंड से बॉक्स में प्रकाशित करते हुए लिखा है-बाल-बाल बचे ३६ विमान यात्री।
नवभारत टाइम्स की सुर्खी है कि इंटरनेट पर रेल टिकट जल्दी ही २३ घंटे मिलने लगेंगे।
पंजाब केसरी की खबर है-एनआईए कर रहा है हेडली से आमने-सामने पूछताछ। पत्र कहता है कि ये पूछताछ कोई क्रिकेट मैच नहीं जिसका गेंद दर गेंद विवरण दिया जाए।
भोपाल में बड़ा विमान हादसा टला वीर अर्जुन के प्रथम पृष्ठ पर है। हिंदुस्तान ने इस खबर को शीर्षक दिया है-ये क्या हो गया है हवाई सेवाओं को। दैनिक जागरण ने इसे कलर बेकग्राउंड से बॉक्स में प्रकाशित करते हुए लिखा है-बाल-बाल बचे ३६ विमान यात्री।
नवभारत टाइम्स की सुर्खी है कि इंटरनेट पर रेल टिकट जल्दी ही २३ घंटे मिलने लगेंगे।
0 comments:
Post a Comment