Related Posts with Thumbnails

Search/ खोज


MORE STORIES

आम लोगों की मीडिया तक पहुंच के लिए वेबसाइट

पहले चरण में दिल्ली..नोएडा के मीडिया संस्थानों की जानकारी
नयी दिल्ली, 28 जून :भाषा: आम लोगों की मीडिया तक सीधी पहुंच बनाने और मीडियाकर्मियों में आपसी सहयोग एवं उनकी समस्याओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से एक वेबसाइट शुरू की गयी है।
सांसद जयप्रकाश अग्रवाल ने इंद्रप्रस्थ प्रेस क्लब आफ इंडिया द्वारा तैयार वेबसाइट ‘‘ आईपीक्बलआफइंडिया डाट काम’’ का आज संसद भवन परिसर में उद्घाटन किया।इंद्रप्रस्थ प्रेस क्लब आफ इंडिया के अध्यक्ष एवं पत्रकार नरेंद्र भंडारी ने इस मौके पर कहा कि इस वेबसाइट के जरिए मीडियाकर्मियों के अलावा आम लोग भी लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि इस वेबसाइट को चरणबद्ध रूप से पूरा किया जाएगा। पहले चरण में दिल्ली..नोएडा के मीडिया संस्थानों की जानकारी दी गई है।

संस्था की महासचिव एवं पत्रकार अंजली भाटिया ने कहा कि वेबसाइट में अलग से ‘‘ महिला कार्नर ’’ पृष्ठ बनाया गया है जिसमें महिला पत्रकार विचार व्यक्त कर सकती हैं।

जयप्रकाश अग्रवाल ने वेबसाइट के लिए इंद्रप्रस्थ प्रेस क्लब आफ इंडिया के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस वेबसाइट के जरिए विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहे लोग सीधे मीडिया से जुड़ सकेंगे।

उन्होंने इस मौेके पर बालेंदु दधीच शर्मा और तरूण खन्ना को सम्मानित भी किया।

0 comments:

 
blog template by Media Watch : header image by Campus Watch