वायुसेना की महिला अधिकारियों को स्थायी कमीशन दिया जाएगा
आज के अखबारों पर नजर डालें तो राजधानी दिल्ली और एनसीआर के गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में सीएनजी की दरों में बढ़ोतरी को लगभग सभी समाचारपत्रों ने अलग-अलग सुर्खियों से प्रकाशित किया है। बकौल नईदुनिया-दिल्ली-एनसीआर पर सीएनजी की मार। नवभारत टाइम्स के अनुसार-सीएनजी के लिए जेब और ढीली। महाराष्ट्र में हुई भारी वर्षा से अनेक लोगों की मौत और मुंबई में जनजीवन ठप होने समाचार जनसत्ता औरवीर अर्जुन के मुखपृष्ठ पर है। दैनिक भास्कर के अनुसार-बारिश से थमीं मुंबईवासियों की सांसें, आज शाम चार बजे हाईटाइड की चेतावनी और केला उत्पादकों को करोड़ों का नुकसान। हिंदुस्तान लिखता है-देर से तर होगा उत्तर, मुंबई फिर बदतर।
१३ लाख शिक्षकों के बगैर कैसे होगी मुफ्त पढ़ाई दैनिक जागरण की बड़ी खबर है। पत्र मानना है कि पढ़ने और सुनने में अच्छा लगता है कि अब छह से १४ साल के बच्चों को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा मिलेगी, क्योंकि सरकार ने इसका कानून बना दिया है, लेकिन पत्र पूछता है कि जब शिक्षक ही नहीं हैं तो बच्चों को पढ़ाएगा कौन?
वारेन एंडरसेन की गिरफ्तारी और रिहाई को लेकर जारी विवाद से जुड़ी खबरें भी आज सुर्खियों में हैं।
अमर उजाला में छपी एक खबर जो अपनी ओर ध्यान खींचती है वह है-वायुसेना में महिलाओं को भी दिया जाएगा स्थायी कमीशन। पत्र लिखता है कि सेना में स्थायी कमीशन के लिए महिला अधिकारियों द्वारा लड़ी जा रही अदालती जंग आखिर रंग लाई और अब भारतीय वायुसेना की महिला अधिकारियों को स्थायी कमीशन दिया जाएगा। इसी समाचार को नवभारत टाइम्स और हरिभूमि ने भी अपने पहले पृष्ठ पर जगह दी है।
एशिया कप के अपने पहले मैच में बांगलादेश के खिलाफ भारत की छह विकेट की आसान जीत और ४८ साल बाद फुटबॉल विश्व कप में चिली के जीत का स्वाद चखने को भी समाचारपत्रों ने महत्व दिया है।
गुड़गांव के लोग एक लंबे इंतजार के बाद मेट्रो के सफर का आनंद उठा सकेंगे-इसे हिंदुस्तान ने अपनी पहली खबर बनाते हुए सुर्खी दी है-सोमवार से करें गुड़गांव मेट्रो में सफर। पत्र लिखता है कि मेट्रो के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा कि उद्घाटन किए बगैर ही लाइन को आम पब्लिक के लिए खोल दिया जाएगा।
हरियाणा के करनाल और हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में हुए दर्दनाक सड़क हादसों में कई लोगों की मौत दैनिक ट्रिब्यून की पहली खबर है।
अपराध की अंधेरी दुनिया में महिलाओं की दस्तक के बढने को राष्ट्रीय सहारा ने सुर्खी दी है-लेडी डॉन। पत्र लिखता है कि दुनियाभर में महिला गैंगस्टरों की संख्या एक लाख ३२ हजार से बढ़कर छह लाख ६० हजार हो गई है, लेकिन पत्र का मानना है कि अपराध में महिलाओं का दबदबा भले ही बढ़ रहा हो लेकिन अब भी वे बंदूक से परहेज करती हैं।
इसके अलावा आज के अखबारों की कुछ और सुर्खियां हैं-किर्गिस्तान में ताजा हिंसा के कारण संकट गहराया, अफगानिस्तान बना लश्कर का नया ठिकाना, अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय पहुंचा किशनगंगा विवाद, भारत उठाएगा प्रकृति के रहस्यों से पर्दा, भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर और सेल तमिलनाडु में नीलगिरी पर अपने प्रोजेक्ट के लिए बना रहे हैं इस्पात की एक सुरंग, आयोग ने दिए चुनाव संबंधी खबरों की कड़ी निगरानी के आदेश, यूपी कॉलेजों में छात्राओं को कोटा, पेंशन फंड, पीपीएफ पर टैक्स छूट के बदले घटेगा टैक्स स्लैब का दायरा और वेतनभोगियों पर ही ज्यादा गिरेगी टैक्स कोड की गाज।आज के अखबारों पर नजर डालें तो राजधानी दिल्ली और एनसीआर के गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में सीएनजी की दरों में बढ़ोतरी को लगभग सभी समाचारपत्रों ने अलग-अलग सुर्खियों से प्रकाशित किया है। बकौल नईदुनिया-दिल्ली-एनसीआर पर सीएनजी की मार। नवभारत टाइम्स के अनुसार-सीएनजी के लिए जेब और ढीली।
महाराष्ट्र में हुई भारी वर्षा से अनेक लोगों की मौत और मुंबई में जनजीवन ठप होने समाचार जनसत्ता औरवीर अर्जुन के मुखपृष्ठ पर है। दैनिक भास्कर के अनुसार-बारिश से थमीं मुंबईवासियों की सांसें, आज शाम चार बजे हाईटाइड की चेतावनी और केला उत्पादकों को करोड़ों का नुकसान। हिंदुस्तान लिखता है-देर से तर होगा उत्तर, मुंबई फिर बदतर।
१३ लाख शिक्षकों के बगैर कैसे होगी मुफ्त पढ़ाई दैनिक जागरण की बड़ी खबर है। पत्र मानना है कि पढ़ने और सुनने में अच्छा लगता है कि अब छह से १४ साल के बच्चों को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा मिलेगी, क्योंकि सरकार ने इसका कानून बना दिया है, लेकिन पत्र पूछता है कि जब शिक्षक ही नहीं हैं तो बच्चों को पढ़ाएगा कौन?
वारेन एंडरसेन की गिरफ्तारी और रिहाई को लेकर जारी विवाद से जुड़ी खबरें भी आज सुर्खियों में हैं।
अमर उजाला में छपी एक खबर जो अपनी ओर ध्यान खींचती है वह है-वायुसेना में महिलाओं को भी दिया जाएगा स्थायी कमीशन। पत्र लिखता है कि सेना में स्थायी कमीशन के लिए महिला अधिकारियों द्वारा लड़ी जा रही अदालती जंग आखिर रंग लाई और अब भारतीय वायुसेना की महिला अधिकारियों को स्थायी कमीशन दिया जाएगा। इसी समाचार को नवभारत टाइम्स और हरिभूमि ने भी अपने पहले पृष्ठ पर जगह दी है।
एशिया कप के अपने पहले मैच में बांगलादेश के खिलाफ भारत की छह विकेट की आसान जीत और ४८ साल बाद फुटबॉल विश्व कप में चिली के जीत का स्वाद चखने को भी समाचारपत्रों ने महत्व दिया है।
गुड़गांव के लोग एक लंबे इंतजार के बाद मेट्रो के सफर का आनंद उठा सकेंगे-इसे हिंदुस्तान ने अपनी पहली खबर बनाते हुए सुर्खी दी है-सोमवार से करें गुड़गांव मेट्रो में सफर। पत्र लिखता है कि मेट्रो के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा कि उद्घाटन किए बगैर ही लाइन को आम पब्लिक के लिए खोल दिया जाएगा।
हरियाणा के करनाल और हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में हुए दर्दनाक सड़क हादसों में कई लोगों की मौत दैनिक ट्रिब्यून की पहली खबर है।
अपराध की अंधेरी दुनिया में महिलाओं की दस्तक के बढने को राष्ट्रीय सहारा ने सुर्खी दी है-लेडी डॉन। पत्र लिखता है कि दुनियाभर में महिला गैंगस्टरों की संख्या एक लाख ३२ हजार से बढ़कर छह लाख ६० हजार हो गई है, लेकिन पत्र का मानना है कि अपराध में महिलाओं का दबदबा भले ही बढ़ रहा हो लेकिन अब भी वे बंदूक से परहेज करती हैं।
इसके अलावा आज के अखबारों की कुछ और सुर्खियां हैं-किर्गिस्तान में ताजा हिंसा के कारण संकट गहराया, अफगानिस्तान बना लश्कर का नया ठिकाना, अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय पहुंचा किशनगंगा विवाद, भारत उठाएगा प्रकृति के रहस्यों से पर्दा, भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर और सेल तमिलनाडु में नीलगिरी पर अपने प्रोजेक्ट के लिए बना रहे हैं इस्पात की एक सुरंग, आयोग ने दिए चुनाव संबंधी खबरों की कड़ी निगरानी के आदेश, यूपी कॉलेजों में छात्राओं को कोटा, पेंशन फंड, पीपीएफ पर टैक्स छूट के बदले घटेगा टैक्स स्लैब का दायरा और वेतनभोगियों पर ही ज्यादा गिरेगी टैक्स कोड की गाज।
१३ लाख शिक्षकों के बगैर कैसे होगी मुफ्त पढ़ाई दैनिक जागरण की बड़ी खबर है। पत्र मानना है कि पढ़ने और सुनने में अच्छा लगता है कि अब छह से १४ साल के बच्चों को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा मिलेगी, क्योंकि सरकार ने इसका कानून बना दिया है, लेकिन पत्र पूछता है कि जब शिक्षक ही नहीं हैं तो बच्चों को पढ़ाएगा कौन?
वारेन एंडरसेन की गिरफ्तारी और रिहाई को लेकर जारी विवाद से जुड़ी खबरें भी आज सुर्खियों में हैं।
अमर उजाला में छपी एक खबर जो अपनी ओर ध्यान खींचती है वह है-वायुसेना में महिलाओं को भी दिया जाएगा स्थायी कमीशन। पत्र लिखता है कि सेना में स्थायी कमीशन के लिए महिला अधिकारियों द्वारा लड़ी जा रही अदालती जंग आखिर रंग लाई और अब भारतीय वायुसेना की महिला अधिकारियों को स्थायी कमीशन दिया जाएगा। इसी समाचार को नवभारत टाइम्स और हरिभूमि ने भी अपने पहले पृष्ठ पर जगह दी है।
एशिया कप के अपने पहले मैच में बांगलादेश के खिलाफ भारत की छह विकेट की आसान जीत और ४८ साल बाद फुटबॉल विश्व कप में चिली के जीत का स्वाद चखने को भी समाचारपत्रों ने महत्व दिया है।
गुड़गांव के लोग एक लंबे इंतजार के बाद मेट्रो के सफर का आनंद उठा सकेंगे-इसे हिंदुस्तान ने अपनी पहली खबर बनाते हुए सुर्खी दी है-सोमवार से करें गुड़गांव मेट्रो में सफर। पत्र लिखता है कि मेट्रो के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा कि उद्घाटन किए बगैर ही लाइन को आम पब्लिक के लिए खोल दिया जाएगा।
हरियाणा के करनाल और हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में हुए दर्दनाक सड़क हादसों में कई लोगों की मौत दैनिक ट्रिब्यून की पहली खबर है।
अपराध की अंधेरी दुनिया में महिलाओं की दस्तक के बढने को राष्ट्रीय सहारा ने सुर्खी दी है-लेडी डॉन। पत्र लिखता है कि दुनियाभर में महिला गैंगस्टरों की संख्या एक लाख ३२ हजार से बढ़कर छह लाख ६० हजार हो गई है, लेकिन पत्र का मानना है कि अपराध में महिलाओं का दबदबा भले ही बढ़ रहा हो लेकिन अब भी वे बंदूक से परहेज करती हैं।
इसके अलावा आज के अखबारों की कुछ और सुर्खियां हैं-किर्गिस्तान में ताजा हिंसा के कारण संकट गहराया, अफगानिस्तान बना लश्कर का नया ठिकाना, अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय पहुंचा किशनगंगा विवाद, भारत उठाएगा प्रकृति के रहस्यों से पर्दा, भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर और सेल तमिलनाडु में नीलगिरी पर अपने प्रोजेक्ट के लिए बना रहे हैं इस्पात की एक सुरंग, आयोग ने दिए चुनाव संबंधी खबरों की कड़ी निगरानी के आदेश, यूपी कॉलेजों में छात्राओं को कोटा, पेंशन फंड, पीपीएफ पर टैक्स छूट के बदले घटेगा टैक्स स्लैब का दायरा और वेतनभोगियों पर ही ज्यादा गिरेगी टैक्स कोड की गाज।आज के अखबारों पर नजर डालें तो राजधानी दिल्ली और एनसीआर के गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में सीएनजी की दरों में बढ़ोतरी को लगभग सभी समाचारपत्रों ने अलग-अलग सुर्खियों से प्रकाशित किया है। बकौल नईदुनिया-दिल्ली-एनसीआर पर सीएनजी की मार। नवभारत टाइम्स के अनुसार-सीएनजी के लिए जेब और ढीली।
महाराष्ट्र में हुई भारी वर्षा से अनेक लोगों की मौत और मुंबई में जनजीवन ठप होने समाचार जनसत्ता औरवीर अर्जुन के मुखपृष्ठ पर है। दैनिक भास्कर के अनुसार-बारिश से थमीं मुंबईवासियों की सांसें, आज शाम चार बजे हाईटाइड की चेतावनी और केला उत्पादकों को करोड़ों का नुकसान। हिंदुस्तान लिखता है-देर से तर होगा उत्तर, मुंबई फिर बदतर।
१३ लाख शिक्षकों के बगैर कैसे होगी मुफ्त पढ़ाई दैनिक जागरण की बड़ी खबर है। पत्र मानना है कि पढ़ने और सुनने में अच्छा लगता है कि अब छह से १४ साल के बच्चों को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा मिलेगी, क्योंकि सरकार ने इसका कानून बना दिया है, लेकिन पत्र पूछता है कि जब शिक्षक ही नहीं हैं तो बच्चों को पढ़ाएगा कौन?
वारेन एंडरसेन की गिरफ्तारी और रिहाई को लेकर जारी विवाद से जुड़ी खबरें भी आज सुर्खियों में हैं।
अमर उजाला में छपी एक खबर जो अपनी ओर ध्यान खींचती है वह है-वायुसेना में महिलाओं को भी दिया जाएगा स्थायी कमीशन। पत्र लिखता है कि सेना में स्थायी कमीशन के लिए महिला अधिकारियों द्वारा लड़ी जा रही अदालती जंग आखिर रंग लाई और अब भारतीय वायुसेना की महिला अधिकारियों को स्थायी कमीशन दिया जाएगा। इसी समाचार को नवभारत टाइम्स और हरिभूमि ने भी अपने पहले पृष्ठ पर जगह दी है।
एशिया कप के अपने पहले मैच में बांगलादेश के खिलाफ भारत की छह विकेट की आसान जीत और ४८ साल बाद फुटबॉल विश्व कप में चिली के जीत का स्वाद चखने को भी समाचारपत्रों ने महत्व दिया है।
गुड़गांव के लोग एक लंबे इंतजार के बाद मेट्रो के सफर का आनंद उठा सकेंगे-इसे हिंदुस्तान ने अपनी पहली खबर बनाते हुए सुर्खी दी है-सोमवार से करें गुड़गांव मेट्रो में सफर। पत्र लिखता है कि मेट्रो के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा कि उद्घाटन किए बगैर ही लाइन को आम पब्लिक के लिए खोल दिया जाएगा।
हरियाणा के करनाल और हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में हुए दर्दनाक सड़क हादसों में कई लोगों की मौत दैनिक ट्रिब्यून की पहली खबर है।
अपराध की अंधेरी दुनिया में महिलाओं की दस्तक के बढने को राष्ट्रीय सहारा ने सुर्खी दी है-लेडी डॉन। पत्र लिखता है कि दुनियाभर में महिला गैंगस्टरों की संख्या एक लाख ३२ हजार से बढ़कर छह लाख ६० हजार हो गई है, लेकिन पत्र का मानना है कि अपराध में महिलाओं का दबदबा भले ही बढ़ रहा हो लेकिन अब भी वे बंदूक से परहेज करती हैं।
इसके अलावा आज के अखबारों की कुछ और सुर्खियां हैं-किर्गिस्तान में ताजा हिंसा के कारण संकट गहराया, अफगानिस्तान बना लश्कर का नया ठिकाना, अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय पहुंचा किशनगंगा विवाद, भारत उठाएगा प्रकृति के रहस्यों से पर्दा, भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर और सेल तमिलनाडु में नीलगिरी पर अपने प्रोजेक्ट के लिए बना रहे हैं इस्पात की एक सुरंग, आयोग ने दिए चुनाव संबंधी खबरों की कड़ी निगरानी के आदेश, यूपी कॉलेजों में छात्राओं को कोटा, पेंशन फंड, पीपीएफ पर टैक्स छूट के बदले घटेगा टैक्स स्लैब का दायरा और वेतनभोगियों पर ही ज्यादा गिरेगी टैक्स कोड की गाज।
0 comments:
Post a Comment