Related Posts with Thumbnails

Search/ खोज


MORE STORIES

ग्वालियर में अखबारों के बीच खूनी जंग

पुलिस की तगड़ी व्यवस्था की गई
साभार I भड़ास4मीडिया
'पत्रिका' उठा रहे हाकरों-एजेंटों पर हमला, पांच घायल : अखबार लूटा, फाड़ा व हाकरों-एजेंटों को पीटा : ग्वालियर से खबर है कि यहां अखबारों के बीच सरकुलेशन की लड़ाई खूनी शक्ल अख्तियार कर रही है. परसों रात 'पत्रिका' अखबार को लूटा-फाड़ा गया और एंजेंटों-हाकरों की पिटाई की गई. कहा जा रहा है कि इस घटना के पीछे भास्कर के लोग हैं. ग्वालियर में दो बड़े सेंटर हैं जहां से अखबार एजेंट व हाकरों के बीच वितरित किया जाता है. एक है संजय कांप्लेक्स और दूसरा है रेलवे स्टेशन.

सूत्रों के मुताबिक रेलवे स्टेशन वाले सेंटर पर भास्कर के गुंडों ने पत्रिका ले रहे एजेंट व हाकरों पर धावा बोल दिया. इनसे अखबार लूट लिए और मारपीट की. पांच लोगों के घायल होने की सूचना है. बताया जा रहा है कि घायलों ने नामजद एफआईआर कराया है पर अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. 

फिलहाल, उस घटना के बाद से रात में पुलिस की तैनाती सेंटरों पर कर दी गई है. भास्कर और पत्रिका के बीच की खूनी जंग से मीडिया जगत में हलचल है. पत्रिका की तरफ से सरकुलेशन के ढेर सारे वरिष्ठों ने अगले दिन सेंटरों का दौरा किया और हाकरों व एजेंटों को ढांढस बंधाया.

एक अखबार से जुड़े वरिष्ठ पदाधिकारी का कहना है कि भास्कर के टैबलायड अखबार डीबी स्टार की तरफ से करीब 30 लोगों के गुट ने अचानक हमला बोल दिया था और पत्रिका उठाने वाले हाकरों-एजेंटों की पिटाई कर डाली थी. 

हमले की इस घटना को पत्रिका अखबार ने अगले दिन प्रमुखता से प्रकाशित किया. ताजी सूचना के मुताबिक दोनों अखबारों की ओर से ढेर सारे लोगों के गुट दल-बल के साथ रात में सेंटरों पर विचरण कर रहे हैं. पुलिस की तगड़ी व्यवस्था की गई है ताकि किसी भी अनहोनी को टाला जा सके.

पत्रिका के प्रसार विभाग के कई दिग्गज ग्वालियर पहुंच गए हैं और भास्कर की बेलगाम टीम पर लगाम लगाने की कवायद में जुट गए हैं. पत्रिका से जुड़े लोगों का कहना है कि सरकुलेशन गिरते देख व पत्रिका की सफलता से डरे भास्कर के लोगों ने फ्रस्ट्रेशन में यह सब किया है.

0 comments:

 
blog template by Media Watch : header image by Campus Watch