Related Posts with Thumbnails

Search/ खोज


MORE STORIES

अमरीका फिर पाक पर लुटाएगा दौलत

चन्द्रयान प्रथम ने खोजा चांद की सतह पर पानी - ये समाचार आज के सभी अखबारों की सुिर्खयों में है। बकौल नवभारत टाइम्स धरती के उपग्रह पर जीवन की उम्मीद बढ़ी। पत्र का मानना है कि अब चांद में नए सिरे से दिलचस्पी जगेगी। चन्द्रयान के प्रोजेक्ट डाइरेक्टर एम अन्ना दुरई की ये टिप्पणी भी पत्र ने प्रकाशित की है जिसमें उनका कहना है - हमारे बेबी ने अपना काम कर दिखाया। हिन्दुस्तान लिखता है - भीगा भीगा है चांद।
परमाणु ऊर्जा आयोग के अध्यक्ष अनिल काकोदकर का ये बयान नई दुनिया के पहले पन्ने पर है जिसमें उनका कहना है कि १९९८ का पोखरण-२ परमाणु परीक्षण सौ फीसदी सफल था।
टीके से छूमंतर होगा एड्स - ये समाचार दैनिक भास्कर, राष्ट्रीय सहारा, देशबंधु और दैनिक जागरण में प्रमुखता से छपा है।
देशभर के आईआईटी शिक्षण संस्थानों के शिक्षकों की भूख हड़ताल, मगर कक्षाओं का बहिष्कार न करने को राजस्थान पत्रिका ने सुर्खी दी है - आईआईटी शिक्षकों की गांधीगिरी।
दुनियाभर के देशों में फैले भ्रष्टाचार पर पैनी नजर रखने वाली संस्था ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल की रिपोर्ट में पाकिस्तान का नाम दुनिया के सबसे भ्रष्ट देशों में शामिल होने को अमर उजाला ने अपने पहले पृष्ठ पर स्थान दिया है।
अमरीका द्वारा पाकिस्तान को फिर से फौजी मदद समेत भारी वित्तीय सहायता देने की प्रक्रिया शुरू कर दिए जाने को पंजाब केसरी ने शीर्षक दिया है - अमरीका फिर पाक पर लुटाएगा दौलत।
जालसाजी के चंगुल से बचा रहेगा खोसला का घोसला - शीर्षक से इकनॉमिक टाइम्स लिखता है कि राजधानी में अचल संपत्ति की डिजीटल रिकार्डिंग शुरू होने के बाद जालसाजी से संपत्ति बेचने वालों की कोशिश नाकाम हो जाएगी।
केन्द्रीय सूचना आयोग की ये टिप्पणी जनसत्ता के मुखपृष्ठ पर है जिसमें कहा गया है - विपक्ष के नेता का दफ्‌तर सूचना अधिकार के अधीन।
दिल्ली और एनसीआर की बडी आबादी को पानी की सप्लाई करने वाली गंग नहर के बीस दिन के लिए बंद रहने का समाचार भी आज के कई समाचार पत्रों में है। डेनमार्क में विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप के ७४ किलोग्राम फ्री स्टाइल वर्ग में भारत के रमेश कुमार द्वारा कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच देने को भी अखबारों ने महत्व दिया है।
और अब, बुढ़ापे की फ्रिक में दुबले हो रहे लोगों के लिए एक अच्छी खबर जो अनेक समाचार पत्रों में छपी है। कई तकनीकी क्रांतियों की भविष्यवाणी कर चुके अमरीकी वैज्ञानिक रे कुर्त्सवेल का दावा है कि अगले बीस साल के भीतर मानव शरीर को कुछ इस तरह से रि-प्रोग्राम किया जा सकेगा कि हम लम्बा जीवन जी सकें, ऐसा नैनोटेक्नोलॉजी और शारीरिक विज्ञान की संरचना को बेहतर तरीके से समझ कर किया जा सकता है।

0 comments:

 
blog template by Media Watch : header image by Campus Watch