Related Posts with Thumbnails

Search/ खोज


MORE STORIES

कौन है रिमोट चालित पीएम आडवाणी या मनमोहन ?



कहावत
है कि एक झूठ को छुपाने के लिए सौ झूठ बोलना पड़ते हैं। अनुभव की बात यह है कि कहीं गई सच्ची बात हमेशा याद रहती है और झूठ बोलने वाला भविष्य मे भूल जाता है कि उसने पहले क्या कहा था।
इसी तरह कोई व्यक्ति अपने सिद्धांत पर अडिग रहता है तो वह हमेशा एक जैसी बात करता है और जो सिंद्धांतों पर अडिग न हो वह गिरगिट की तरह रंग बदलता है। इन बातों को बिना एक शब्द लिखे उजागार करने का काम एक ब्लाग कर रहा है।
यूनिक न्यूज क्लिप्स नामक ब्लाग मे नेताओं के बयानों की न्यूज कटिंग्स का शानदार संग्रह मौजूद है। मसलन कल्याण सिंह बाबरी मस्जिद विध्वंस के सिलसिले मे जहां एक क्लिप में मुस्लिमों से माफी मांग रहे हैं तो वहीं दूसरी क्लिप्‍ा में मस्जिद गिराने मे घुसपैठियों का हाथ बता रहे हैं।
एक न्यूज क्लिप मे जहां उमा भारती के आडवाणी को प्रधानमंत्री के रूप मे देखने का बयान छपा है तो वहीं विगत कई सालों से उनके द्वारा आडवाणी को लगातार कोसे जाने जाने को भी न्यूज क्लिप दिखा रहीं है। जैसे की एक समय उमा ने कहा था "वाजपेयी और आडवाणी भाजपा की बुजुर्ग विधवाएं" हैं।
इतना ही नहीं न्यूज क्लिप ब्लाग मे प्रहलाद पटैल की भाजपा मे वापसी के साथ वे न्यूज कटिंग्स भी मौजूद हैं जिनमें वे भाजपा के खिलाफ बोलते रहें हैं। ब्लाग ने न्यूज कटिंग्स की अपनी नवीनतम पोस्ट के जरिए यह सवाल उठाया है कि 'हू ईज वेटिग पीएम-आरएसएस या आडवाणी'। हाल ही में भाजपा के नेता प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को सोनिया गांधी के रिमोट पर चलता बताया है। इस सिलसिले में न्यूज कटिंग्स बताती है कि भाजपा के तमाम नेताओं का रिमोट तो आरएसएस के हाथ में है। लोकसभा चुनाव के समय यूनिक न्यूज क्लिप ब्लाग मे जो सामग्री पेश की जा रही है उससे लगता है कि आगे ब्लाग और भी धमाके कर सकता है।

0 comments:

 
blog template by Media Watch : header image by Campus Watch