Related Posts with Thumbnails

Search/ खोज


MORE STORIES

मीडिया में हो रहे बदलावों के अनुरूप जनसम्पर्क अधिकारी कार्यशैली बदलें

 मीडिया एवं जिला प्रशासन से बेहतर समन्वय बनाय 
मीडिया में तेजी से हो रहे बदलावों के अनुरूप जनसम्पर्क अधिकारी भी अपनी कार्यशैली में बदलाव लायें। परिवर्तन के अनुसार अपने आप को ढालें। समाचार लेखन के तरीके को भी बदला जाय। यह निर्देश प्रदेश के जनसम्पर्क आयुक्त श्री राकेश श्रीवास्तव ने आज यहाँ जनसम्पर्क भवन में सम्पन्न जनसम्पर्क अधिकारियों की संभागीय समीक्षा बैठक में दिये।
इस मौके पर अपर संचालक श्री सुरेश तिवारी तथा संयुक्त संचालक डॉ.भूपेन्द्र गौतम भी उपस्थित थे।
बैठक में आयुक्त जनसम्पर्क श्री राकेश श्रीवास्तव ने विभाग के कार्यो की जिलेवार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जनसम्पर्क राज्य शासन का एक महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील विभाग है। इसके मद्देनजर प्रदेश में सूचना तंत्र को और अधिक मजबूत बनाया जायेगा।
हमारा प्रयास है कि इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के साथ बेहतर समन्वय कायम रहे। जिससे कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों को आम जनता तक सहजता से पहुँचाया जा सके। उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक तथा प्रिंट मीडिया क्षेत्र में आ रहे बदलावों का जिक्र करते हुये कहा कि इसके अनुरूप जनसम्पर्क अधिकारियों को भी अपनी कार्यप्रणाली में बदलाव लाना चाहिये। 
समाचार लेखन शैली को समय के अनुसार बदलने की जरूरत है। समाचार में आंकड़ों के बजाय संदेश और भावना पर ध्यान दिया जाये। जनता के हितों को रेखांकित करें। मीडिया एवं जिला प्रशासन से बेहतर समन्वय बनायें। विभागों की जानकारी से अपडेट रहें। अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं पर भी नजर रखें। शासन प्रशासन को इन समस्याओं की जानकारी देते रहें जिससे कि समय रहते उनका निराकरण किया जा सके। 
जनसम्पर्क अधिकारी अपने कार्यक्षेत्र का दायरा बढ़ायें। समय और परिस्थिति के अनुसार प्राथमिकता तय कर प्रचार-प्रसार की रणनीति बनायें। यह रणनीति तीन-तीन माह की बनायी जाय। बैठक में उन्होंने बताया कि जनसम्पर्क विभाग के जिला कार्यालयों को पूरे संसाधन मुहैया कराये जायेंगे। नेटवर्क को मजबूत बनाया जायेगा।

बैठक में अपर संचालक श्री सुरेश तिवारी ने कहा कि अधिकारी प्रशासन के अधिकारियों एवं मीडिया से जीवंत सम्पर्क रखें। इस मौके पर संयुक्त संचालक डॉ.भूपेन्द्र गौतम ने संभागीय कार्यालय का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। 
बैठक में उप संचालक धार श्री अर्जुनसिंह सोलंकी, सहायक संचालक इंदौर श्री संजय जैन, खण्डवा के श्री राजाराम पटेल, झाबुआ की श्रीमती अनुराधा गहरवाल, खरगोन के श्री बिसनसिंह रावत, सहायक जनसम्पर्क अधिकारी श्री सुशील उपाध्याय, श्री महिपाल अजय, बड़वानी के श्री स्वदेश सिलावट तथा अलिराजपुर के श्री ब्रजनाथसिंह भी मौजूद थे।

0 comments:

 
blog template by Media Watch : header image by Campus Watch